विगत 3 वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते विगत 95 दिनों से प्रतिदिन भोजन सेवा जारी*
*विगत 3 वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते विगत 95 दिनों से प्रतिदिन भोजन सेवा जारी*
कोरोना महामारी को लेकर 25 मार्च से देश में लगे लॉकडाउन में जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग ने जरूरतमन्द लोगों की मदद करने के लिए हाथ उठाया था। जिसमें प्रवासी मजदूर, जरूरतमन्दों, गरीब, असहाय जनों को पका हुआ भोजन वितरण किया जा रहा है।
जन समर्पण सेवा संस्था 1जनवरी 2017 से प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा के लिए काम कर रही है। संस्था ने दुर्ग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवं शहर के अन्य स्थानों में अस्थाई रूप से रह रहे 50 से 60 ऐसे जरूरतमंदो की पहचान की है, जो कमा नही सकते विकलांग है या बुजुर्ग हो गए है, ऐसे लोगो को संस्था विगत 3 वर्षों से प्रतिदिन आप सभी के सहयोग से भोजन एवं विकलांग जनों को ट्राइसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, जरूरतमन्दों को कम्बल, कपड़ा, बर्तन एवं अन्य जरूरत की सामाग्री वितरण कर रहे है।
*संस्था द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिवस दिनांक 25 मार्च से आज दिनांक तक प्रतिदिन संस्था द्वारा जरूरतमन्दों को भोजन वितरण किया जा रहा है जिसमें दिनांक 25 मार्च से 4 मई तक प्रतिदिन लगभग 500 से 700 गरीब, असहाय, प्रवासी मजदूर, विकलांग एवं जरूरतमन्दों को भोजन कराया गया एवं 5 मई से प्रतिदिन 100 से 150 जरूरतमन्दों को भोजन कराया जा रहा है. इसके साथ साथ संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को चप्पल, पानी की बोतलें, कोल्ड्रिंक्स, बिस्कुट व फल का वितरण भी संस्था द्वारा किया गया है.*
कोई जरूरतमंद भूखा न रहे। इस मकसद से संस्था ने 1 जनवरी 2017 को निशुल्क भोजन वितरण करने का निर्णय लिया। इसके बाद समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिला। जिसकी वजह से संस्था का यह कार्य निरंतर चल रहा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जरूरतमन्द लोगों तक भोजन पहुंचा सके।
*"भरिये दूसरों की जिंदगी में रंग",*
*"जुड़िये इस करुणा में हमारे संग"..*
🍱🥞🥘🥞🥘🍪🥘🍪🍱
*गरीब,असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंद लोगो को भोजन एवं अन्य किसी भी प्रकार की जरूरत की सामग्री वितरण में सहयोग करने या इस सेवा से संबन्धी किसी भी विषय की जानकारी हेतु*
*संपर्क करे:-* 99071-14000
73895-94567
98279-19160
93001-93199
98278-77481
81209-55582
*संस्था का मान्यता प्राप्त रजिट्रेशन नंबर :- 122202080171*
टिप्पणियाँ
आप सभी से आग्रह है संस्था से जुड़े एवं इस सेवा में सहयोग प्रदान करें