देश की मीडिया का हालत बता रहा हूं
#देश_की_मीडिया_का_हालत_बता_रहा_हूं
देश की मीडिया पूरी तरह से राजनीति गुलाम हो गई है जो जनता को सच्चाई नहीं दिखती सबको पर झूठा राष्ट्रवाद दिखाने वाले मेश मीडिया से पूछी पिछले 6 सालो में शिक्षा पर कितनी बहश हुआ , गरीबी पर कितना बहस हुआ, भूखमरी पर कितना बहस हुआ, रोजगार पर कितना बहस हुआ और बेरोज़गारी पर कितना बहस हुआ आज आप को देश की मीडिया से पूछना होगा क्या टीआरपी ब्दाने के लिए खबरे दिखाएं जाती है या भारत के माध्यम लोगो को सच्चाई दिखने के लिए देश की मीडिया जितना बहस पाकिस्तान पर , किसी नेता के अजीबो गरीबों बयान पर , मंदिर और मस्जिद पर और तो और हिंदू और मुसलमान पर होता है यदि उतना बहस देश के विकास पर शिक्षा पर स्वास्थ्य पर रोजगार पर हुआ होता तो आज देश विश्व गुरु होता हम अभी विश्वगुरु बनने के तरफ बढ़ रहे हैं यदि मीडिया सही मुद्दों पर (शिक्षा स्वास्थ्य गरीबी बेरोजगारी) बात करती तो देश की हालत कुछ और होती खैर जैश भी है सही है यदि देश की युवा सही बातो को लोगो को बताएया समझाए तो उन्हें राष्ट्रवादी सरकार के द्वारा जेल में डाल दिया जाता है या तो देशद्रोही करार दे दिया जाता है इंसान में देश के मीडिया का अहम किरदार होता है जिसे बार-बार देश के लिए दोहरा दी जाए
एक चुनावी रैली में चौधरी चरण सिंह ने कहा था जब देश के मीडिया सरकार की वाहवाही करने लगे तब गिरी हुई सरकार और बिकी हुई मीडिया दोनों देश के लिए खतरा है
जो भी हो लेकिन हमारा हिंदुस्तान कल ही महान था आज भी महान है और आगामी दिनों में भी हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा
भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद
टिप्पणियाँ