कहीं बिहार का युवा न जाग जाए और महोदय बिहार न हार जाए
आज देश के गृहमंत्री जी बिहार कि सम्मानित लोगो को संबोधित कर रहे थे उन्होंने बिहार के लोगो के संबोधन में उड़ी और पुलबामा का जिक्र किया शायद गृहमंत्री जी भूल गए उड़ी और पुलवामा में शहीद हुए भारत के सपूतों को आज भी न्याय नहीं मिल पाया उनके परिवार और देश के सम्मान के साथ अमानवीय व्यवहार का जिम्मेदार कौन है हमलावरों को आज तक सजा नहीं मिली फिर हम किस राष्ट्रवादी सरकार को अपना नेतृत्व दे ताकि देश के सपूतों को न्याय मिल सके
आज बात पाकिस्तान , तीन तलाक , शौचालय , आवाश तथा सीसीए पर किए लेकन गृहमंत्री जी को पता था यदि वह शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , मजदूर और भूखमरी पर बात करते तो उन्हें विपक्षी के द्वारा खदेड़ जाएंगे बिहार का हर एक युवा n.a.d. के खिलाफ खड़ा हो जाता जिससे महोदय बिहार हार जाते हैं
टिप्पणियाँ