हाथरस के बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार उत्तर प्रदेश सरकार के ऊपर कलंक है बेटी को न्याय दे सरकार नहीं तो करेंगे जन आंदोलन - कुमार विपिन मौर्य



आज फिर से देश शर्मसार हुआ है, मै हाथरस की बेटी मनीषा के साथ हुई अमानवीय घटना की निन्दा करता हूं, समझ में यह नहीं आता प्रदेश के मुखिया प्रदेश को किस तरह चला रहे है, आए दिन देश में बहन, बेटी के ऊपर अत्याचार हो रहा है, और प्रदेश कि शासन व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है, मै राम राज्य की सपने दिखाने वाली सरकार से पूछना चाहता हूं, राम राज्य के नाम पर उत्तर प्रदेश के लोगो ने आप को वोट दिया और आप ने यह कैसा राज्य दिखा दिया आप का यह राम राज्य महिषासुर के राज्य जैसा है, और आप की ताना शाही हिटलर वालीं है जहा ना बहन सुरक्षित है ना बेटी सुरक्षित है सिर्फ बलात्कारी और हत्यारे सुरक्षित है, मै प्रदेश की जनता से आग्रह करता हूं, सम्भाल कर रखिए अपने बेटियों को क्युकी देश को चलाने वाले बेऔलाद बैठे है, जब प्रदेश के मुखिया शासन व्यवस्था संभालने में नाकाम है प्रदेश कि शासन व्यवस्था नहीं संभलती तो कुर्सी छोड़िए और मठो को संभालिए वही मिलेंगे प्रभु श्री राम सांसद और विधानसभा में नहीं प्रभु श्री राम के नाम को बदनाम मत करिए श्री राम पूजनीय थे और रहेंगे पहले प्रदेश कि बेटियों को बहनों को सुरक्षित रखने के लिए कठोर कदम उठाए फिर जाकर बड़े बड़े वादे करे बेटी पड़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाया गया बताइए प्रदेश में कितनी बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है, शायद आप बताना भूल गए कि हमारी सरकार निकम्मी है, हमसे प्रदेश नहीं सम्भाल सकता है इसलिए आप अपने बेटियों कि सुरक्षा खुद करे ।।
हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए देश का युवा किसी भी हद तक जा सकता है सरकार और सरकार के समर्थक चुप बैठे है मै उन लोगों से कहना चाहता हूं "हर एक बिटिया न्यारी है हमारी है या तुम्हारी है" आज जिस अमानवीय घटना को लेकर आप चुप है यदि उस पर लगाम नहीं लगाया गया तो कल आप की भी बहन और बेटी शिकार हो सकती है इसलिए एक जोरदार चाटा निकम्मी सरकार के ऊपर जरूरी है जिससे एक मजबूत समाज का निर्माण हो महिलाए सुरक्षित हो देश प्रगती की रहा पर तेजी से बड़े देश का हर एक परिवार खुशहाल हो
हाथरस की बेटी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं 



AISF जिंदाबाद इंकलाब ज़िंदाबाद भारत माता की जय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले