हाथरस की बेटी मनीषा को न्याय नहीं मिला तब तक बलरामपुर की दलित छात्रा से गैंगरेप


  • चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए था हुक्मरानों को, अफसोस है कि किस तरह के देश, समाज का सपना देखा गया था और कैसे देश या समाज की ओर अग्रसर हो रहे हैं हम😭
लेकिन दुःखद बात यह है कि देश के हुक्मरां बजाए शर्म के चमकदार effective face को social मीडिया पर बपोस्ट करके कहते हैं कि
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

हाथरस की बहन मनीषा को न्याय भी नही मिला था
जनपद बलरामपुर की 22 वर्षीय दलित छात्रा की किडनेपिंग व गैंगरेप की घटना ने झकझोर के रख दिया छात्रा की ,दोनो पैर, दरिंदो ने तोड़ दिया ,परिजन अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते मे 22 वर्षीय छात्रा की मौत, हो गई
,थाना गैसड़ी ग्राम मझौली जनपद बलरामपुर



आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है बहन बेटियां प्रदेश में सुरक्षित महसूस नही कर रही है।

*अगर बहन बेटियों को सुरक्षा नही दे सकते योगी जी तो गद्दी छोड़ क्यो नही देते*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले