कुछ लाइनें बुरी सोच वालो के लिए "ब्रा ही तो है यार"जिसे देख तुमने उठाई शर्म की दीवार........
कुछ लाइनें बुरी सोच वालो के लिए "ब्रा ही तो है यार" जिसे देख तुमने उठाई शर्म की दीवार, एक लडकी के चरित्र को बताया दागदार यह तो बस एक साधारण सी ब्रा है दोस्त,! जिनके नाम से टपकते हैं लार वह तो है एक नारी का सिंगार, ब्रा को इज्जत से मत जोड़ो यह बस एक वस्त्र है मेरे यार,! अगर तुम कपड़े के एक टुकड़े को बताते हो हवस का जिम्मेदार तो दोस्त तुम दिमाग से हो बीमार, ब्रा हर एक महिला पहनती है तुम ऊंचे रखो अपने विचार! मर्द की बनियान देखो तो वाह-वाह औरत की ब्रा देखो तो धिक्कार, सोचता हूं ऐसी सोच वालों को निकालकर मारु जूते चार! मां पहनती है बहन पहनती है पहनता है पूरा संसार, बस कुछ गवाहों ने ब्रा को बना लिया कीचड़ उछालने का हथियार! औरत की छाती निहारने वाले होते हैं बेज्जती के असली हकदार, तुम खुद भी ब्रा लेकर देख सकते हो यदि करते हो तुम उनसे असली प्यार! किसी के पहनावे पर टोकने का किसी को नहीं है अधिकार, ब्रा को लेकर ताना मत कसो ना करो किसी औरत को शर्मसार! ...