खुबसूरत है उत्तर प्रदेश आइए घुमाते हैं..........
कविताएं लिखने और पढ़ने का शौकीन तो आज की कविता अपने जन्म भूमि उत्तर प्रदेश पर है
भारत के उत्तर में बड़े भूभाग पर है यह प्रदेश विषमताओं से भरे इस प्रदेश के कंठ में विराजते हैं महादेव में मजा कहां जब तक ना हो दही घी और अचार.......
राम के आदर्शों का प्रदेश यह आधार है कबीर के दोहों का निकला यहीं से सार है बिना नाम लिए इस प्रदेश का बिकता नहीं कोई अखबार है हां मैं उत्तर प्रदेश से हूं यह मेरा पहला पहला प्यार हैदिल भी हिंदी का यही बसता है यह मेरा पहला प्यार है दिल भी हिंदी का यही बसता है यही से गुजरता राजनीति का हर एक रास्ता है प्रेम की मूरत ताजमहल यही विद्वान है संगम की पवित्र स्थल में होता यह स्नान है.......
प्रसिद्ध यही कानपुर के चमड़े का सामान है बनारस के पान जैसा विश्व में भी नहीं कोई दूसरा नाम है हर प्रदेश की धूप यहां बन जाती धाम है हर देश की धूप यही बन जाती धाम है यही के अयोध्या के ही तो श्रीराम हैं यही के अयोध्या के ही तो श्रीराम है.....
यहां से विख्यात नहीं कोई घाट और श्मशान हैं श्याम के बांसुरी की धुन आज भी वृंदावन में विराजमान है श्याम के बांसुरी की धुन आज भी वृंदावन में विराजमान है माना बदनामी में भी शोहरत हमने कमाई है माना बदनामी में भी स्वर हमने कमाई है और हां हर हर प्रदेश की मां हमारे यहां माई है....
कलाइयों में चूड़ियां जो रंग बिरंगी सबकी भाई है फिरोजाबाद से बनकर खूबसूरती आई है रंगों में दौड़ता खून दिया कुछ ज्यादा गर्म है मानते हैं सरकारी नौकरी पाना अपना पहला धर्म है नगरी नबाबो वाली (लखनऊ की बात कर रहा हूं यहां के लोग गाली भी जी लगा कर देते हैं) नगरी नबबो वाली लखनऊ हमारी राजधानी है मुरादाबाद के पीतल का नहीं कोई विश्व में निशानी है राजनीति के झंडे हर गाड़ी पर उत्तर प्रदेश की निशानी है और हमारे प्रदेश में हर एक दूसरा शख्स बाहुबली और ज्ञानी है हमारे प्रदेश में हर दूसरा शख्स बाहुबली और ज्ञानी है.....
यही कि मेरठ से शुरू हुई स्वतंत्रता संग्राम की पहली कहानी है यही के मेरठ से शुरू हुई स्वतंत्रता संग्राम की पहली कहानी है और शौक है सरकारी बंदूक घर जरूर लाना कालीन भैया का कालीन हम भदोही से ही बनवा देना कालीन भैया के कालीन हम भदोही से ही बनाते हैं और गोदामों में ताले सिर्फ हम अलीगढ़ के लगवा दे हैं फिल्म वाले लंबे चाकू हमारे रामपुर से बनवाते हैं मेहमान जो आए घर उसे खिला पहले खुद खाते हैं मेहमान जो घर आए उसे खिला पहले खुद खाते हैं.......
यदि गोरखपुर गए तो गोरखनाथ मंदिर हम जरूर जाते हैं डरिया में खूबसूरत है उत्तर प्रदेश आइए घूम आते हैं डरिया में खूबसूरत है उत्तर प्रदेश आइए घूम आते हैं...
साहब मजबूत है हमारी हाईवे हम इस पर प्लेन लैंड कर आते हैं मैं तो अच्छा या लिख लूंगा अपने प्रदेश की बुराइयां तो आप खुद बताते हैं मैं तो अच्छा या लिख लूंगा अपने प्रदेश की बुराइयां तो आप खुद बताते हैं......
आइए हमारे प्रदेश में हम आप को घुमाते हैं आल्हा उदल की कहानी हम आपको सुनाते हैं खूबसूरत है हमारा उत्तर प्रदेश आइए झुमाते है
© कुमार विपिन मौर्य
टिप्पणियाँ