संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम अपना ख्याल रखना..........

चित्र
सुना है फिर से बढ़ रही है महामारी तुम अपना ख्याल रखना। वो कुछ   करेंगे हमारे लिए ए सोच के ना बैठना तुम खुद ही अपना ख्याल रखना।  कई देखे होंगे तुमने शासक लेकिन इन्हें शासक ना समझना तुम अपना ख्याल रखना। आते तो देखा होगा पैदल तुमने उनको जिनके हकों की बात बो करते थे लेकिन तुम अपना ख्याल रखना। अब जब भी दबाना तुम EVM इस महामारी को याद करना तुम अपना ख्यालयाल रखना।। { कोई मेरे लिए कुछ नही लिखता इसीलिए यह मुझे समर्पित  }

दुनिया की सारी खुशियां लेकर वो मुझे तोलने आया था..

चित्र
"दुनिया की सारी खुशियां लेकर वो मुझे तोलने आया था तुम क्या सोच रहे हो रंजीत वो मुझे दरवाजे तक सिर्फ़ छोड़ने आया था" (फोटो:- रंजीत) मुझे आसा नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप लोग अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश होंगे वह आपके दुख के साथी तो सुखों के हिस्सेदार होंगे इंटर कॉलेज से दोस्त नहीं थे तो जिंदगी किसी भी तरह धीरे-धीरे कट रही थी शायद उस वक्त मुझे दोस्तों की अहमियत समझ में नहीं आ रही थी कहते हैं ना कि सब्र का फल मीठा होता है और जो जितना सब्र करता है उतना मीठा फल पाता है तो यह मेरा सब्र है कि मुझे पारस पत्थर जैसा दोस्त मिला ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा अपने पारस को लेकर लेकिन हां कुछ दिनों के बाद मैं अपने पारस पत्थर के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल खोल रहा हूं जिस पर आप लोगों को कहानियां, दासता, शायरी, न्यूज़ एवं भारतीय संस्कृति के पुरानी से पुरानी कहावत सुनने को मिलेंगी। रंजीत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा यदि आज ही रंजीत के बारे में सब कुछ बता दूंगा तो मेरी किताब अधूरी रह जाएगी मेरे पन्ने खाली रह जाएंगे मेरे ख्वाब अधूरे रह जाएंगे मेरी जिंदगी अधूरी रह जाएगी, आगा...

मैं आरजे कार्तिक नहीं कि 60 सेकंड के वीडियो में वायरल हो जाऊं.......

चित्र
"मैं आरजे राघव नहीं की 60 सेकंड के वीडियो में वायरल हो जाऊं विपिन हूं आप के आशीर्वाद से सब कुछ कर जाऊंगा" जब एक खतरनाक महामारी से जिसने गरीबों के घर के निवाले छीन लिए उनकी पूजी को नष्ट कर दिया एवं पूरे देश के अर्थव्यवस्था को उथल-पुथल कर दिया एवम जब पूरी दुनिया अपने घरों में बैठी थी तब हमारे भविष्य को सुरक्षित एवं सुंदर बनाने के लिए बाहर निकल कर मेहनत करने वाले, यूनीटेक संस्थान के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एचओडी, अपने भविष्य के लिए कम एवं अपने छात्रों के भविष्य के लिए ज्यादा सोचने वाले, छात्रों की गलतियों को उनके सामने कहकर उन्हें डांट के प्यार से एवं धमका डराकर समझाने वाले आदरणीय श्री अरविंद सर को अवतरण दिवस की अनंत शुभकामनाएं मैं 21वीं सदी का युवा हूं तो मेरा मुख्य उद्देश्य है कि हम वैज्ञानिक सिद्धांतों पर कार्य करें संविधान के अनुसार चलें जो पूरे देश के नागरिकों (चाहे वह छोटे हो चाहे बड़े हो) पर लागू होता है एवं देश को आगे ले जाएं जितना अपने भविष्य के लिए सोचे उतना अपने सामने वाले के भविष्य के लिए सोचे अपने देश के भविष्य के लिए सोचे तो अखंड भारत के कठोर एवं हस्त लिखित संवि...