मैं आरजे कार्तिक नहीं कि 60 सेकंड के वीडियो में वायरल हो जाऊं.......

"मैं आरजे राघव नहीं की 60 सेकंड के वीडियो में वायरल हो जाऊं विपिन हूं आप के आशीर्वाद से सब कुछ कर जाऊंगा"
जब एक खतरनाक महामारी से जिसने गरीबों के घर के निवाले छीन लिए उनकी पूजी को नष्ट कर दिया एवं पूरे देश के अर्थव्यवस्था को उथल-पुथल कर दिया एवम जब पूरी दुनिया अपने घरों में बैठी थी तब हमारे भविष्य को सुरक्षित एवं सुंदर बनाने के लिए बाहर निकल कर मेहनत करने वाले, यूनीटेक संस्थान के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एचओडी, अपने भविष्य के लिए कम एवं अपने छात्रों के भविष्य के लिए ज्यादा सोचने वाले, छात्रों की गलतियों को उनके सामने कहकर उन्हें डांट के प्यार से एवं धमका डराकर समझाने वाले आदरणीय श्री अरविंद सर को अवतरण दिवस की अनंत शुभकामनाएं
मैं 21वीं सदी का युवा हूं तो मेरा मुख्य उद्देश्य है कि हम वैज्ञानिक सिद्धांतों पर कार्य करें संविधान के अनुसार चलें जो पूरे देश के नागरिकों (चाहे वह छोटे हो चाहे बड़े हो) पर लागू होता है एवं देश को आगे ले जाएं जितना अपने भविष्य के लिए सोचे उतना अपने सामने वाले के भविष्य के लिए सोचे अपने देश के भविष्य के लिए सोचे तो अखंड भारत के कठोर एवं हस्त लिखित संविधान के अनुसार आपको सब कुछ मिले जो आप हासिल करना चाहते हैं जो आप बनना चाहते हैं जो आप करना चाहते हैं जिसमें आप अपनी रुचि रखते हैं खराब सिस्टम के ऊपर हमने आपके चुप्पी को देखा है तो सबके लिए मैंने कुछ ना कुछ लिखा आज आपके लिए भी कुछ लिख रहा हूं

"अब से हम भी मौन रहेंगे सब कितना कितना रहते हैं सब कितना कितना सहते हैं क्या हम कुछ भी नहीं सहेंगे अब से हम भी मौन रहेंगे"
(यूनिटेक कालेज के HOD एवम हमारे मार्गदर्शक श्री अरविंद सर को समर्पित)
- कुमार विपिन मौर्य
(फोटो :- गैलेरी )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले