यह जो हरि वादियां आप देख रहे हैं शायद हमारी आने वाली पीढ़ी इस हरिवादी को ना देख पाए
यह जो हरि वादियां आप देख रहे हैं शायद हमारी आने वाली पीढ़ी इस हरिवादी को ना देख पाए यह पहाड़ कहीं खत्म ना हो जाए और यह हरे हरे पौधे एवं फूल हमारी पीढ़ियां ना देख पाए मेरा व्यक्तिगत मानना है कि जिस तरह से पेड़ों और पहाड़ों की कटाई चल रही है अगर उस तरह से कटाई चलती रही तो कुछी सालो के बाद हम खुद इस मनमोहक दृश्य को नहीं देख पाएंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी "Google" पर सर्च मारेगी "How is the mountain" और आश्चर्य के साथ "Google" द्वारा प्रस्तुत की गई फोटो को देखकर कहेगी "Fabulous" और 4×6 के स्क्रीन पर रिश्ते निभाने वाली अंगुलियों से screen shot लेकर Stetus गलाएगी "Awesome place"
और गांव का ठेठ दिहाती जो मड़ई के नीचे बैठ कर गांव के चार लोगो के साथ हुक्का पीके और सूर्ति खाकर ठहाके लगाया करता था आज बेटे के द्वारा बनाए गए कुलर वाले घर में बैठा कर अपनी आखरी सासे गिन रहा है अपने पीढ़ियों को कोष रहा होगा "काश पेड़ लगल रह और पहाड़ न कटल रहत त हम्हू अपन आखरी सांस वोही हरिहर वादी में लेहित जवना में हम जन्मल रहली"।
जिस हरिवादीको बचाने के लिए कई आंदोलन हुए और सरकार भी कई योजनाएं चलाई आज उस योजना का असर कितना हुआ है ए बताने वाली चीज नहीं है पेड़ो को कटने से बचाए और तेजी से पेड़ लगाएं।
टिप्पणियाँ