आजकल की मोहब्बत भी हैरान हो गई हैइश्क का नाम लेकर जिस्म नोच रही है

आजकल की मोहब्बत भी हैरान हो गई है
इश्क का नाम लेकर जिस्म नोच रही है
पापा की परी जो कहलाती हैं घरों में
छिपकली से भी जो डर जाया करती है घरों में
इश्क के नाम पर वह कपड़े उतार रही हैं
आजकल की मोहब्बत भी हैरान हो गई है
इश्क का नाम लेकर जिस्म नोच रही है
यूं ही नहीं बदनाम हो रहा है इश्क गलियों में
पापा की परी मां के मगरमच्छों ने इस लायक बनाया इसे
जो अपने बहन से राखी बनवाते हैं
किसी और के बहन पर नजरें गड़ाते हैं
आजकल की मोहब्बत भी हैरान हो गई है
इश्क का नाम लेकर जिस्म नोच रही है

वो इश्क को यूं बदनाम करवाते हैं
जैसे पटरी पर सब्जी का दुकान लगवाया जाता है
आजकल की मोहब्बत भी हैरान हो गई है
इश्क का नाम लेकर जिस्म नोच रही है

जो कभी लैला मजनू की कसमें खाया करते है
अब नाम सुन के सरमाया करते हैं
भरे बाजार में जिस नोचा जाता है लैला का
बार-बार इसे मोहब्बत का नाम बतलाया जाता है
आजकल की मोहब्बत भी हैरान हो गई है
इश्क का नाम लेकर जिस्म नोच रही है
फोटो:- अतुल विश्वकर्मा, राजपुत रंजित सिंह, चंद्रेश कुमार
(दिल के बेहद करीब रहने वाले  मित्र को समर्पित जिनकी मोहब्ब्त मुकम्मल न हो सकी)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले