बहन तुमसे दूर होकर राखी मनाना पड़ता है।

मेरी बातों को मेरी यादों को दिल से ना कभी लगाना।
तुम बहन हो मेरी हर गलती पर मुझे माफ कर जाना तुम।
जिंदगी ने अपनी कसौटी पर इस तरह जकड़ के रखा है।
बहन तुमसे दूर होकर राखी मनाना पड़ता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले