सुनो तुम पूछती होना कितना मुहब्बत करते हो तुम मुझसे...

नमस्कार दोस्तों
कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे,
प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे।

सुनो तुम पूछती होना कितना मुहब्बत करते हो तुम मुझसे।
तो किसी और कि डोली में बैठने से पहले बस पीछे मुड़ के देख लेना।।
हाथो में तुम्हारे किसी और के नाम की मेहंदी होगी गले में मेरे फंदा होगा।
आगे होगी डोली तुम्हारी तो पीछे यारो के कंधो पर मेरी अर्थी होगी।।

#kumarvipinmaury

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले