मैं लास्ट ईयर का लड़का हूं
तुम फस्ट इयर की लडकी हो
मै अन ड्रेस में आता हूं
तुम फूल ड्रेस में आती हो
मुझे तो अच्छा लगता है
सर कह कर बुलाती हो
मेरी सासे रुक आती है
जब तुम सामने से आती हो
तुम्हारी आखों को देख कर ही
PLC का question हल कर जाता हूं
मै लास्ट इयर का लडका हूं
तुम फस्ट इयर की लडकी हो
मै लास्ट इयर का लडका हूं
तुम फस्ट इयर की लडकी हो
तुम्हारा applied मे बझे रहना
मुझे बहुत सताती है
कर दु मुहब्बत का ऐलान मै फिर
डिसिप्लिन के नम्बर से डर जाता हूं
कहा मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं
कहा तुम सिविल की इंजीनियर हो
मै लास्ट इयर का लडका हूं
तुम फस्ट इयर की लडकी हो
टिप्पणियाँ