मेरे एक साथी ने मुझे यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध का वीडियो भेजा.........

मेरे एक साथी ने मुझे यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध का वीडियो भेजा है और मेरा मित्र इस वीडियो को देखकर हताश है लगभग तीन करोड़ आबादी वाला देश जो हमें से मोहब्बत के नाम से जाना जाता था मोहब्बत करने वालों को सर आंखों पर भी खाता था आज उस देश में नफरत कितना बढ़ गया है रूस का यह कह रहा नाकाम सारी दुनिया के ऊपर कायरता का मुहर लगा रहा है किसी भी देश की सरकार किसी भी देश के सामने झुकना नहीं चाहती और ना ही देगी रूस के राष्ट्रपति को सोचना चाहिए इस युद्ध से पूरे विश्व का नुकसान है मानवता तार-तार होकर सड़कों पर आ गई है यूकेन में पढ़ाई करने अन्य देशों से आए जब अपने घर जाएंगे तब वह जरूर कहेंगे लगभग तीन करोड़ आबादी वाला देश सुपर पावर के आगे सीना तान के खड़ा था रुकने का नाम नहीं ले रहा था और यूक्रेन का राष्ट्रपति सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर रूस का सामना कर रहा था मैं जानता हूं यह युद्ध शुरू से ही जीतेगा लेकिन इस युद्ध का नायक हमेशा यूक्रेन होगा यूक्रेन के राष्ट्रपति विश्व के युवाओं के लिए एक सीख देंगे परिस्थिति कोई भी हो पच किसी का बड़ा हो लेकिन अपने हौसले पर पड़े रहना चाहिए पीठ पीछे करने से अच्छा है सीने पर गोली चल जाना चाहिए भागने से अच्छा है सेना के साथ मिलकर जन को लड़ा जाए,
मेरा व्यक्तिगत मानना है कि सभी देशों को मिलकर जल्द ही यूक्रेन और रूस के बीच शांति स्थापित करने का प्रयास करें इससे सिर्फ रूस और यूक्रेन का नुकसान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नुकसान होगा अराजकता बढ़ेगी महंगाई बढ़ेगी लोगों का एक दूसरे के ऊपर से विश्वास खत्म हो जाएगा मोहब्बत हार जाएगी नफरत जीत जाएगा।
#nowar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले