रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को कोई भी जीते जब हमारी आने वाली पीढ़ी तृतीय विश्वयुद्ध ........
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को कोई भी जीते जब हमारी आने वाली पीढ़ी तृतीय विश्वयुद्ध को पड़ेगी तब वह यूक्रेन को है विजेता कहेगी भले ही इस युद्ध में यूक्रेन हार गया हो लेकिन यूक्रेन हमें से नायक के रूप में देखा जाएगा और हमारी आने वाली पीढ़ी ही हौसले की मिसाल यूक्रेन के राष्ट्रपति को देगी वह अपने बच्चों से कहेगी
जब पूरा विश्व तृतीय विश्व युद्ध के कगार पर खड़ा था रूस यूक्रेन के ऊपर मिसाइलें लगातार दाग रहा था और उसकी सेना यूक्रेन की राजधानी में घुस चुकी थी उस वक्त ही यूक्रेन का राष्ट्रपति सेना के साथ था था यूक्रेन को बचाने की लड़ाई लड़ रहा था इस युद्ध का परिणाम जो भी हो लेकिन इस युद्ध का नायक यूक्रेन ही होगा लगभग तीन करोड़ आबादी वाला यूक्रेन महाशक्ति रूस के सामने सीना ताने खड़ा है
आत्मसमर्पण की बात नहीं कर रहा देश के युवाओं को यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीखना चाहिए परिस्थिति जो भी कुछ हो हिम्मत नहीं हारी जाती परिस्थितियों का डटकर सामना किया जाता है आज परिस्थिति बुरी है कल परिस्थिति हो जाएगी परिणाम जो भी कुछ हो नायक आपको ही घोषित कर दिया जाएगा आधुनिकता के दौर में लोगों को सुविधाएं देने के बजाय किसी अन्य राष्ट्र के ऊपर हमले करना मानवता के ऊपर कड़ा एवं कठोर प्रहार है किसी भी राष्ट्र को युद्ध के तरफ नहीं बढ़ना चाहिए इससे राष्ट्र की संपत्ति एवं राष्ट्र विकास पीछे हो जाता है और दुनिया में अशांति का माहौल फैल जाता है।
#NoWar
टिप्पणियाँ