तस्वीरें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान की है।

तस्वीरें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान की है।
फोटो:- (पीछे से अमन कुमार, मैं, रंजीत सिंह राजपूत और अपने हाथो में कैमरा पकड़े अरविंद यादव)

यह तस्वीरे मैने अपने गैलरी में छुपा रखी है आने वाले समय मे इन तस्वीरों को देखकर मुस्कुराऊंगा और अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के यादो को ताजा करूंगा फिर देश के यूवाओ को लेकर, उनके हालात को अपने स्वतंत्र कलम से लिखूंगा जिसे आप लोग पढ़ के मुस्कुराएंगे, यह वही लोग है जिन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के दौरान देश की हालात और इश्क नाम के सुनहरे चिंडिया पर लिखने के लिए कलम को हाथो में पकड़ाया था फोटो:- (पीछे से क्रमशः उदय, विशाल, अमन, रंजीत, अरविंद और मैं)
आज उसी कलम का परिणाम देश के लोग देख रहे है जो देश के हर हालात पर देश की स्थिति को लिखते समय अपने रास्ते से थोड़ा भी नही डगमगाता है।
#kumarvipinmaury 
कुमार विपिन मौर्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

देश में महिला शिक्षा की क्रांति फैलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले