संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक थे विपिन रावत जिन्होंने देश के अहम पदो पर भूमिका निभाई....

चित्र
बिपिन रावत को कुछ समय पहले तक लोग थलसेना के 27वें प्रमुख के रूप मे देश जानता था पर अब वे इस पद से रिटायर्ड हो चुके है. उन्हें इससे भी बड़ा पद संभालने के लिए मिला है और भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. बिपिन रावत को देश का पहला CDS अधिकारी यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बनाया गया है. यह पद आज से पहले किसी को नहीं मिला है. CDS का काम है थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनो के बिच तालमेल बैठाना. सीधे शब्दों में कहूँ तो यह रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकारों में शामिल है और वे तींनो सेनाओं को निर्देश देंगे, हालाँकि इनका काम किसी भी सैन्य एक्टिविटी में दखल देना नहीं है. यह सिर्फ तीनो सेनाओं के बिच तालमेल बैठाने का काम करेंगे. हालही में बिपिन रावत जी तमिलनाडु के कुन्नूर अपनी पत्नी के साथ हेलीकाप्टर में जा रहे थे, लेकिन उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके चलते उनकी एवं उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई. कहा जा रहा है ये किसी आतंकी दल की साजिश हो सकती है. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. बिपिन रावत कौन थे  बिपिन रावत जी भारतीय थलसेना के चीफ रह चुके हैं हालही में कुछ समय पहले उन्हे...

जीवन के इस जंजाल मे पुरुष का बलात्कार,

चित्र
और बताइए आप लोग कैसे है आप लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है वह काबिले तारीफ़ है मैं आप का ऋडी हूं आज आप लोगो के बीच कुछ अगल और नया लेकर आया हु उम्मीद है आप लोग इसे भी अपना प्यार दुलार और  आशीर्वाद देंगे। यह कहानी UIET के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के पूर्व HOD श्री अरविन्द राव सर के आगह एवम मार्गदर्शन पर लिखा गया है, उम्मीद है आप लोगो को यह कहानी सबसे अच्छी लगेगी , हमारा उद्देश्य किसी भी समाज का किसी भी जाति वर्ग समुदाय के ऊपर टिप्पणी करना नही है। फोटो:- (UIET इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के पूर्व HOD श्री अरविन्द राव सर) पुरुष का बलात्कार। जीवन के इस जंजाल में सबको उलझना पड़ता है। समस्या कभी पुरुष स्त्री नही देखती। पुरुष भी घुटता है,पिसता है,टूटता है,बिखरता है। आँखों मे आंसू ला नही सकता। पत्थर की भांति कुछ कह नही सकता। हर संवेदना छुपाना भली भांति जानता है। कितना भी सताया जाय, मुस्कुराना जानता है। कई बार जला है दहेज की आग में। हा वही दहेज़ जो उसने कभी मांगा ही न था। पारिवारिक जिम्मेदारी बचपन से सर पे उठाता है। मजबूती के ठप्पा लगा कर बेचारा जीता जाता है। गर कभी बिस्तर पर...