हम 21 वीं सदी से यूवा पीढी है......
21वीं सदी के हम युवा पीढ़ी है हमारी आने वाली अगली पीढ़ी यह सुनहरा पहाड़ नहीं देख पाएगा जिस तरह से हम पर्यावरण के साथ छेड़खानी कर रहे हैं उसी तरह से आने वाले समय में पर्यावरण भी हमारे साथ छेड़खानी करेगा तब तक हम चंद्रमा पर रहने के लिए घर जरूर बना लिया होंगे उससे पहले ऑक्सीजन एवं प्राकृतिक दृश्य को देखने के लिए मोहताज हो गए होंगे। मेरी जन्मभूमि इतना खूबसूरत इसलिए है क्योंकि यहां प्रकृति का दिया हुआ आशीर्वाद पहाड़ और उसकी गोद में मुस्कुराता हुआ बांध है यह पहाड़ और बाद मेरी जन्मभूमि का स्वभाव आते हुए आगे बढ़ रही है हमारी आने वाली पीढ़ी शायद इन पहाड़ों की अहमियत न समझ पाए बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर इन पहाड़ों को नष्ट कर दे लेकिन जब उसे एहसास होगा कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं तब वह बैठ के अपनी पीढ़ियों के बारे में सोचने के लिए विवश हो जाएगा और अपने पैसों के सिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करेगा तब तक दौर बदल गया होगा यह पहाड़ खत्म हो गए होंगे और उस पहाड़ के बीच में झर झर की आवाज करता हुआ बांध समतल जमीन बन गया होगा 21वी सदी का युवा बदल रहा है संसाधने बदल रहे हैं ल...