बाबा साहब,जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया
बाबा साहब, जी हां वही बाबा साहब अम्बेडकर जिन्होने 130 करोड़ आबादी वाले भारत को कठोर एवं लिखित संविधान दिया जी हां वही बाबा साहब जिसकी प्रतिमा लंदन में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है, जी हां वही बाबा साहब जिसे विश्व के कई यूनिवर्सिटी ओं में पढ़ाया जाता है, जी हां वहीं बाबा साहब जिन्होंने आपको जीने की आजादी दिलाई आपको पढ़ने की आजादी दिलाई, जी हां वही बाबा साहब जिनके बदौलत आज आप सर पर बैठे हुए हैं, जी हां उसी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बात कर रहा हूं जो भारत के पहले कानून मंत्री थे जिन्होंने राजनीति लोगों को अधिकार दिलाने के लिए चुना है, जी हां उसी बाबा साहब की बात कर रहा हूं जिनके ऊपर सबसे ज्यादा गाने और सबसे ज्यादा किताबें लिखी गई वही बाबा साहब जिन्हें विदेशों में हुक्म का इक्का माना जाता है और हर एक छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों में पढ़ना अनिवार्य होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है हम किस तरफ बढ़ रहे हैं वह बाबा साहब जिन्होंने अपना सब कुछ हमें हमारा अधिकार दिलाने के लिए कुर्बान कर दिया वह बाबा साहब जिनके पिता ईस्ट इंडिया कंपनी में काम किया करते थे और उनका ब...