एक सन्यासी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर और जनता ने नाम दिया बुलडोजर बाबा, कहानी योगी आदित्यनाथ की।
(फोटो:- अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम योगी आदित्यानाथ एवम अन्य) यह तस्वीर अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की है 180 डिग्री पर खींचे गए इस तस्वीर में योगी मोदी नाम की एक जोड़ी खड़ी है जोड़ी नाम नहीं अब ब्रांड बन चुकी है जिसके नाम से देश की सियासत आगे बढ़ रही है (फोटो:- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) इस कहानी की यदि एक पहलू को लिखूं तो एक पहलू छूट जाएगा इसलिए मैं इस कहानी के एक पहलू को लिखना चाहता हूं मुझे पता है इस कहानी का एक पहलू छूट रहा है मैं कोशिश करूंगा कि कहानी के दूसरे पहलू को भी लिख सकूं उत्तराखंड में जन्मा एक युवा जो 26 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचता है और उत्तर प्रदेश के सियासत में अपना सिक्का दौड़ आता है कहानी इस प्रकार है (फोटो:- जब पहली बार लोकसभा चुनाव जीते योगी आदित्यनाथ) योगी आदित्यनाथ जैसे उत्तर प्रदेश की जनता बुलडोजर बाबा के नाम से पुकारने लगी है उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में 5 जून 1972 को हुआ. योगी ने 1989 में ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से 12वीं पास की और 1992 मे...