संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अगर मैं कहूं तो फिर से वापस आओगी क्या

चित्र
नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे। अगर मैं कहूँ तो फिर से वापस आओगी क्या। फिर से मेरी उन्ही बातों पर दिल से मुस्कुराओगी क्या।। माना कि अब हमारे बीच कुछ नही रहा। फिर भी अगर दिल से कहूँ तो गोद में सुलाओगी क्या।।

सूरज नहीं मयस्सर तो बस चराग़ दिला दो

चित्र
नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे सूरज नहीं मयस्सर तो बस चराग़ दिला दो जल जायेंगे शौक से हमें वो आग दिला दो सोयेंगे चैन से हम भी दुनिया भुलाकर इस इश्क़ से हमें कोई फ़राग़ दिला दो

दिल के ज़ख्म थे जो दिखाए नहीं गए

चित्र
नमस्कार दोस्तों🙏  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे,  प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे दिल के ज़ख्म थे जो दिखाए नहीं गए हमसे दुबारा आशिक बनाये नही गए जो हुआ था साथ वो फिर हादसा न हो टूकड़े फिर दिल के सिलाये नहीं गए

बहन तुमसे दूर होकर राखी मनाना पड़ता है।

चित्र
मेरी बातों को मेरी यादों को दिल से ना कभी लगाना। तुम बहन हो मेरी हर गलती पर मुझे माफ कर जाना तुम। जिंदगी ने अपनी कसौटी पर इस तरह जकड़ के रखा है। बहन तुमसे दूर होकर राखी मनाना पड़ता है।

अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव .

चित्र
अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का भारत पर प्रभाव ✍ 1. जम्मू-कश्मीर से तालिबान की नजदीकी • अफगानिस्तान के अधिग्रहण के साथ, तालिबान अब भारत के जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा से केवल 400 किमी दूर है. • जम्मू और कश्मीर से तालिबान की निकटता उन्हें भारतीय क्षेत्र में और अधिक आतंकवादी गतिविधियां करने की स्थिति सुलभ कर देती है. • तालिबान ने अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत पर कब्जा कर लिया है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सीमा पर है. 2. आतंकवाद में वृद्धि • संयुक्त राष्ट्र की हाल ही की रिपोर्टों में यह कहा गया है कि, जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूह तालिबान के साथ काम कर रहे हैं • तालिबान के पुनरुत्थान का मतलब अब, अफगानिस्तान में इन उग्रवादी समूहों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं और ठिकानों का विस्तार भी हो सकता है. 3. तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन • रिपोर्टों के अनुसार, तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है और यह भारत के लिए बिलकूल भी अनुकूल नहीं होगा. • तालिबान ने ऐसे सभी जिलों पर भी नियंत्रण कर लिया है जो ताजिमकिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस...

मैंने ज्योतिबा फुले को उतना नहीं पड़ा कि ज्यादा कुछ लिख सकूं लेकिन मैंने जितना पढ़ा है उनसे कुछ कड़ियां लिख रहा हूं: -

चित्र
ज्योतिबा फुले जी हां वही ज्योतिबा फुले जिनकी पत्नी ने भारत के महिलाओं को शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष किया वही ज्योतिबा फुले संत महात्माओं की पढ़ने के साथ-साथ लोगों की मदद करने का शौक भी था जी हां वही ज्योतिबा फुले जिन्हें आज के लेखक नहीं लिखते हैं आंखें आंखें बताती हैं बिकी हुई मीडिया उनका नाम लेने से भी कतराती है जी हां मैं उसी ज्योतिबा फुले की बात कर रहा हूं जिन्होंने जाति व्यवस्था को एवं अपने घर की टंकी से दलितों को पानी पीने के लिए पानी खोल दिया था जी हां मैं उनकी पत्नी के ऊपर कीचड़ फेंका जाता था जी हां वही ज्योतिबा फुले आज सभी महिलाएं शिक्षित हो रही है लेकिन वह महिलाएं ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी के बारे में पढ़ना ही नहीं चाहती ना ही उसे लिखना चाहती हैं उन्हें लगता है वह जो भी कुछ कर रही हैं उनके बाप दादा की विरासत है और देश के धुरंधर मसलों पर 3×6 के स्क्रीन पर यह लिखने में बहुत गर्म होती है "my fashion is my life and my love is my life" शायद आज की महिलाएं यह समझ पाती कि उन्हें शिक्षा कितनी लड़ाई लड़ने के बाद मिली है तो वह ज्योतिबा फुले को पड़ती अंबेडकर को पड़ती एवं उन स...

खुशियां, मुहब्बत और प्यार कब तक बाटोगे यार

चित्र
नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे। खुशियां, मुहब्बत और प्यार कब तक बाटोगे यार। तोड़ के रिश्ता जो तुमने हाल बनाया है ऐसा कब तक होगा यार।

मैं मंदिर कहूं तो मेरा घर समझ लेना...

चित्र
नमस्कार दोस्तों,  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे। मैं मंदिर कहूं तो मेरा घर समझ लेना मैं संघर्ष का हूं तुम पिता समझ लेना मैं मोहब्बत कहूं तुम बहन समझ लेना मैं क्या कहूं तुम भाई समझ लेना मैं जन्नत कहूं तो तुम कुछ सोचे कुछ बेचारे बिना मां समझ लेना © कुमार विपिन मौर्य (मां को समर्पित जो घर को स्वर्ग बना कर रखती है)

उछल उछल के थप्पड़ तो हमे भी मरने आता ...

चित्र
नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे। उछल उछल के थप्पड़ तो हमे भी मरने आता है दीदी पर खुद्दारी है उठ ना सका हाथ आप के ऊपर दीदी उन 22 थप्पड़ो से जमीर और जागीर जगा दिया दीदी पर कया करे घर से तालीम मिली है बहनों की सुरक्षा की दीदी #kumarvipinmaury

सुनो तुम पूछती होना कितना मुहब्बत करते हो तुम मुझसे...

चित्र
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे। सुनो तुम पूछती होना कितना मुहब्बत करते हो तुम मुझसे। तो किसी और कि डोली में बैठने से पहले बस पीछे मुड़ के देख लेना।। हाथो में तुम्हारे किसी और के नाम की मेहंदी होगी गले में मेरे फंदा होगा। आगे होगी डोली तुम्हारी तो पीछे यारो के कंधो पर मेरी अर्थी होगी।। #kumarvipinmaury

मैं सपनो का राही और तुम वास्तविकता की उड़ान प्रिय!

चित्र
नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे "मैं सपनो का राही और तुम  वास्तविकता की उड़ान प्रिय! मैं गणित की उलझन और तुम  हिंदी जैसी सुलझन प्रिये!  मैं नासमझी का शिकार और तुम   समझदारी की मिसाल प्रिये!  मैं एक लेख और तुम   इस लेख का भाव प्रिये!  मैं किताबें_ऐ_ज़िदगी और तुम  मेरा लिखा ज्ञान प्रिये!❤️" #kumarvipinmaury #kumarvipinmaury

तुम्हारे चेहरे क्या यह चांद भी फीका पड़ गया

चित्र
नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप उम्मीद है आप सकुशल ही होंगे, प्यार की भाषा हिन्दी जिसके द्वारा कविता पंक्तियां और दिल के हर हाल को बताने वाली शायरी निकल के आई, हिंदी साहित्य में शायरी कविता और वह सभी अन्य माध्यम जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दिल की बात बहोत आसानी से कह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है की हिंदी की दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है. उम्मीद है मेरे द्वारा लिखी गई हर एक कविता शायरी और पंक्तियां आपको पसंद आती होंगी और आप इसकी जम के प्रशंसा करते होंगे """"""""""""तुम्हारे चेहरे के आगे यह चांद भी फीका पड़ गया कदम पड़ा जब बनारस में तुम्हारा पूरा बनारस हिल गया """""""""" #kumarvipinmaury

हे प्रभु, इस विशाल समर में जीवन का उत्थान अलग है

चित्र
हे शंभू ,कहो विशाल समर में जीवन का उत्थान निकट है युद्ध हुआ तो अधर्म के अंधियारे का अपमान निकट है कटे शीश और कटी भु्जाये फिर निश्चित ही बिखरेगी नये भोर की सूर्य किरण फिर श्रोणित पर ही पसरेगी रण भूमि में वीरो की गर्जन से अंबर डोलेगा कटते धड़ हर एक मानो जै जै शंभू की बोलेगा गुरुजन के आशीषो का उत्तर तलवारो से होगा इंद्र विजयी वीरो का भी परिचय संहारो से होगा बाण चलाये जायेगे फिर मेघ मल्हार बुलाने को शैया सजती जायेगी वीरो को गले लगाने को निर्दोष प्रजा पर म्रत्यु के आलिंगन का छाया संकट है हे नाथ कहो विशाल समर में जीवन का उत्थान निकट है वायु प्राण लिये उड़ती है, विजय का ध्वज लेहराने को रक्त उमड़ता आतुर है,छाती फट बाहार आने को धूल उड़ी जब अश्व टाप से,स्वयं सूर्य भी अस्त हुये रणबाँकुर सब के सब देख,विशाल समर नत्मस्त हुये द्‌श्य देख विध्वंश का धरती भय से थर्राती है स्वयं काल की काया भी यह चित्र देख घबराती है टाले ना टल पाये अब ये महायुद्ध ये सजा विकट है हे नाथ कहो विशाल समर में जीवन का उत्थान निकट है बांह फैलाये धर्म खड़ा है,आतुर गले लगाने को शीश पड़े धड़ भाग रहे है ,चरणों में गिर जाने को सत...